श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ बिलाड़ी में आयोजित

प्रकाश जोशी

तिल्दा नेवरा:-   तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बिलाड़ी में श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह श्री राधा रानी की कृपा एवं पितरों के आशीर्वाद से किया जा रहा है,
स्वर्गीय मोंगरा बाई यदु की स्मृति में छः मासी भागवत श्रीमद् भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन चन्दुलाल यदु द्वारा किया जा रहा है। इस पुण्य की बेला में ग्रामवासी उपस्थित होकर कथा श्रवण कर मृतआत्मा को शंति प्रदान करे भगवताचार्य आचार्य पं .कृष्ण भूषण जी महराज अपने श्री मुख से रसमीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान करायेंगे समय दोपहर 1 बजे से कथा प्रारंभ होगा

प्रथम दिन सोमवार दिनांक 19 / फरवरी 2024 / को कलश यात्रा पूजा प्रतिष्ठा गौकर्ण कथा से शुभारंभ किया जायेगा उसके उपरांत दिनांक 20 / फरवरी 2024 / मंगलवार को शुकदेव परिक्षित जन्म बाराह अवतार उसके उपरांत 21 / फरवरी 2024 /  तीसरे दिन बुधवार को कपिल देहुती संवाद ध्रुव कथा फिर चौथे दिन 22 / फरवरी 2024 / दिन गुरुवार को जड़ भरत चरित्र आजामिल पहलाद की कथा आचार्य पं . श्री कृष्ण  भूषण जी अपने श्री मुख से कथा का रसपान करायेंगे  चौथे दिन शुक्रवार दिनांक 23 / फरवरी 2024 / को गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन वामन अवतार हरिश्चंद्र की कथा का श्रद्धांलु गण रसपान करेंगे एवंम पांचवें दिन शनिवार दिनांक 24 / फरवरी2024 / को राम जन्म कृष्ण जन्मोत्सव की कथा भागवताचार्य आचार्य  पं . श्री कृष्ण भूषण जी महराज द्वारा सु मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को रसपान करायेंगें । दिन राविवार दिनांक 25 /  फरवरी 2024 / बाल चरित्र कंस वध रुखमणी विवाह उसके पश्चात् दिन सोमवार दिनांक 26 / फरवरी 2024 / को परिक्षित मोक्ष तुलसी वर्षा  शोभा यात्रा  और 27 / फरवरी 2024 दिन मंगलवार को गीता सार हवन पुर्णहुति ‘ कपिल तर्पण सहस्त्रधारा की कथा सुनायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!