प्रकाश जोशी
तिल्दा नेवरा :- बैकुंठ के इंस्पायर अवार्ड मानक में आदित्य विद्या मंदिर स्कूल से कुल तीन विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडिया चयनित हुए हैं। इन छात्रों को शिक्षकों ने बधाई दी। विद्यालय संचालक पवन कुमार साहू ने बताया कि विज्ञान शिक्षक संजू कुमार के नेतृत्व में कक्षा 8वीं से छात्रा देविका यदु, कक्षा 7 वीं से छात्र विनय कुशवाहा और कक्षा 6 वीं से टूविन्कल साहू का चयन हुआ है। चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को उनके खाते में 10,000 रुपये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा भेजी जाएगी।
रचनात्मक विचारों वाले छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। ‘इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च’ (इंस्पायर) योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।
इन्सपायर अवार्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। देविका यदु, विनय कुशवाहा और ट्विंकल साहू विजेता बने।
सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
