आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से पैरों की मालिश करवाती है शिक्षिका , प्रशासन दोषी शिक्षिका को दे रहा पनाह नही हुई अब तक कोई कार्यवाही

राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
13 Feb 2025

सिवनी :- शासकीय अनूसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम कन्या परिसर में एक महिला टीचर नन्ही-नन्ही छात्राओं से अपने पैर दबवा रही है। जिसका वीडियो कक्षा में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। सामने आए वीडियो में टीचर जमीन पर दरी बिछाकर बैठी नजर आ रही है। वहीं, स्कूल के बच्चे महिला टीचर के पैर दबाते दिख रहे हैं। वही दूसरे वीडियो में टीचर कुर्सी में बैठी नजर आ रही है,और छात्राएं टेबल के नीचे बैठकर पैर दबा रहे है।
जब छात्राओं ने इसकी जानकारी अभिभावको को दी तो अभिभावकों ने महिला टीचर सुजाता मड़के से पूछा तो टीचर अभिभावकों पर भड़क गई और उक्त किसी भी घटना से निर्लज्जतापूर्वक इंकार कर दिया गया एवं अभिभावकों को कहते नजर आयी कि ज्यादा से ज्यादा प्रशासन मुझे यहां से कही और स्थानांतरित करेगा ऐसी चुनौती देती नजर आई। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में दोषी महिला टीचर पर क्या कार्रवाई करता है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि सिवनी में आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से पैरों की मालिश करवाती शिक्षिका का वीडियो बेहद शर्मनाक है! पैर दबवाने वाली सुजाता मरके पहले भी निलंबित हो चुकी हैं, फिर भी ट्राइबल विभाग में नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति क्यों की जा रही हैं?
भाजपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान तो कभी नहीं हुआ, अब देवी समान बेटियों का भी अपमान किया जा रहा है। आखिर आदिवासी बच्चों के साथ यह शोषण कब रुकेगा? मोहन सरकार को इस मामले में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!