आध्यात्मिक सत्संग मेला के नाम पर धर्मांतरण का आरोप! ——- प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को हिंदू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन।

प्रकाश जोशी/रिपोर्टर

तिल्दा नेवरा- आध्यात्मिक सत्संग मेला समारोह के नाम पर किये जा रहे धर्मान्तरण पर रोक लगाने की मांग हिंदू जागरण मंच के द्वारा किया गया है। गौरतलब हो‌ कि जिला सारंगढ़ बिलाईगढ क्षेत्र में आगामी 14नवंबर से 25 नवंबर तक आध्यात्मिक सत्संग मेला का आयोजन किया जा रहा है । सारंगढ़ बिलाईगढ जिला में बलिजिन्दर सिंग (प्रोपेट) ईसाई धर्म गुरु व कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सार्वजनिक रूप से आनलाईन किया जाना बताया जा रहा है।इसी तरह से सारंगढ़ तहसील के ग्राम बैगिनडीह में बिते 03 नवंबर को छलपूर्वक आर्थिक लालच देकर धर्मान्तरण कराने का प्रयास किये जाने का आरोप भी लगा है ,जिसकी भनक लगने पर क्षेत्रिय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने में शिकायत किया, फलस्वरूप इस आयोजन में लिप्त लोग आयोजन को रोककर वापस चलें गये । बताया जा रहा है कि अब धर्मान्तरण कराने में लिप्त लोगों के द्वारा भटगांव के गदहाभाटा में सत्संग मेला का आयोजन किया जा रहा है ‌। जिसके चलते शांति भंग होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस मामले पर सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को आश्वस्त भी किया है कि गदहाभाटा में प्रस्तावित आयोजन‌ की अनुमति नहीं दिया जावेगा । वहीं इस विषय भी जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को हिंदू जागरण मंच के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है। हिंदू जागरण मंच के संयोजक किशन गुप्ता के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को सह संयोजक सचिन ठाकुर, सत्रोहन जायसवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल ,मनबोध साहू ,परमानंद अग्रवाल, विश्वनाथ बहिदार ओंकार मल्होत्रा, राघव ठाकुर ,करन पटेल ,मनु थवाईत ज्ञापन सौंपा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!