प्रकाश जोशी
तिल्दा नेवरा – ग्रामपंचायत-चांपा में वीर शहीदों की स्मृति में रक्तदान महादान का आयोजन किया गया | जिसका कार्यभार जनपद सदस्य पदमनी वर्मा युवा समाजसेवी संदीप वर्मा उपसरपंच राजकुमार वर्मा चांपा,युवा सरपंच खुबदास वैष्णव टोहड़ा, के गरिमामय उपस्थिति में गांव के प्रतिष्ठित नागरिक बरातू वर्मा दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में रखा गया था। 42 रक्तदानियों ने कर्मानुसार रक्तदान कर प्रत्येक तीन माह में स्वस्थ रहते तक रक्तदान करते रहने का संकल्प लिया। वही कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न प्रकार से खान – पान की व्यवस्था भी रखी गई थी| ग्राम के सभी सदस्यों ने रक्त दान के महत्त्व को बताते हुवे सभी को रक्त दान करने की सलाह दी इस दौरान गांव के सभी लोगों ने इस शिविर मे अपना सहयोग वह रक्त दान करते हुवे एकता का परिचय दिया| इस कार्यक्रम मे गांव के प्रवीण वर्मा, राकेश वर्मा लोकेश वर्मा, सूरज वर्मा, कुलेश्वर ध्रुव,डिगेश्वर यादव,जितेंद्र यादव,अजय कोशले,भुवनेश्वर यादव,मोहन वर्मा, किशन वर्मा, आशीष वर्मा, रोशन वर्मा, अश्वनी वर्मा, मुरली वर्मा, अरविंद वर्मा, राहुल वर्मा, राजकुमार वर्मा, आदि ने रक्तदान किया पंचों ग्राम के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक माताएं बहने सैकड़ो के संख्या में शिविर में उपस्थित रहे।
