प्रकाश जोशी राष्ट्रीय विकास की धारा न्यूज़
सिमगा – कल शाम ग्राम – दरचूरा सिमगा में मरार (पटेल) समाज बैठक संपन्न हुई जिसमें मृत्यु भोज को लेकर एक बड़ा फ़ैसला लिया गया कि आने वाले समय में ग्राम पटेल समाज के किसी भी परिवार को मृत्यु भोज में किसी भी प्रकार का पकवान (लड्डू, पूड़ी, बड़ा इत्यादि) नहीं परोसा जाएगा।
प्रमुखों का कहना है कि समाज में गरीब , अमीर, मध्यम सभी वर्गों के लोग रहते है जो मिलकर एक आदर्श समाज का निमार्ण करते हैं। यदि कोई सम्पन्न परिवार इन परिस्थिति में पड़ता हैं तो इन परिस्थिति में बिना किसी परेशानी से गुजर जाते है परंतु यदि किसी गरीब परिवार में आए तो वे समाज को मृत्यु भोज के लिए कर्ज लेकर यह कार्य सम्पन्न करते हैं। जो कि सही नहीं है।
यदि कोई परिवार बहुत ही गरीब है तो उनको मृत्यु भोज की बाध्यता भी नहीं है। सामाजिक एकरूपता के लक्ष्य को लेकर यह फैसला लिया गया है।
यह बैठक आगामी 03 मई 2024 को स्वर्गीय श्री लेखराम पटेल जी के दशगात्र के कार्यक्रम को लेकर उनके सुपुत्र- लुकेश पटेल द्वारा बुलाई गई थी। जिनका आकस्मिक निधन दिनांक 24/04/2024 को हो गया था।
स्वर्गीय श्री लेखराम पटेल जी बहुत पहले से मृत्यु भोज पर इस छूट को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। वे कोसरिया मरार पटेल समाज के तरेंगा राज के कोषाध्यक्ष थे ।
