राष्ट्रीय विकास की धारा समाचार
प्रकाश जोशी की रिपोर्ट तिल्दा
तिल्दा: जल जीवन मिशन का डेडलाइन्स पूरा, लेकिन काम अधूरा,आज भी पेयजल के लिए तरस रहे लोग,,,
तिल्दा -जनपद पंचायत तिल्दा के ऐसे क्षेत्र हैं जहां ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, कई गांवों में टंकी निर्माण कार्य अधूरा: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीणों के घरों में नल के जरिए पानी पहुंचाना है, इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में टंकियों का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लोगों के घरों तक पाइप लाइन बिछाएं भी गए, लेकिन क ई गांवों में आज तक पानी की टंकी ही पुरी नहीं बन पाई। जो बनी है वह भी आधी अधूरी व लिकेज युक्त है, ऐसे में जल जीवन मिशन को लेकर विभाग के निमार्ण कार्य सवालों के घेरे में है ग्राम पंचायत कोहका के सरपंच पंच व ग्रामीणों ने तो अब उम्मीद ही छोड़ दी है, प्रशासन के आला अधिकारी जब कुंभ करण की नींद से जागेंगे तब कहीं जाकर हमारी महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन कामयाब होगी।