प्रकाश जोशी राष्टीय विकास की धारा नेटवर्क
तिल्दा – नेवरा:- छत्तीसगढ के युवा डायरेक्टर- मृत्युंजय सिंह, डीओपी- आरुषि बागेश्वर, राइटर कास्टन साहू , निर्माता- डीएन साहू यूके साहू द्वारा साहू समाज के आराध्या देवी मां कर्मा पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमे बॉलीवुड (मुंबई) के अलका अमीन (बधाई हो ),ओंकारदास मानिकपुरी (पीपली लाइव), सानंद वर्मा ( भाभी जी घर पर है) ,सुनीता राजवार( पंचायत), उषा नंदकर्णी (पवित्र रिश्ता), भगवान तिवारी (जोगिरा सा रा रा) ,इस्तियाक खान (कपिल शर्मा शो)|छ. ग. से हिमांशु यादव (बस्तरीहा गाना),शील वर्मा ( ले चल्हुं अपन दुवारी)उड़ीसा से कुकी स्विन (मोर नैना रे),देबसमिता पांडा (गुलाबी कली) इन सभी लोगो की कलाकारी इस फिल्म में देखने मिलेगा ।इसके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड लेवल के मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइनर ,सभी मुंबई में काम कर चुके टेक्नीशियन द्वारा तैयार किया गया है।इस फिल्म के गानों में बॉलीवुड के फेमस गायक- गायिका जावेद अली एवम अनुराधा पौडवाल ने आवाज दिया गया है।हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में यह फिल्म ” मेरी मां कर्मा ” अप्रैल से सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी ।
