जिला अस्पताल की लापरवाही के कारण नवजात बच्चों को लेकर दो परिवार बड़ी उलझन में फंसे

राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
February 4, 2025

दुर्ग/भिलाई : बच्चों के बदलने से अब मामला बड़े बवाल में तब्दील होता दिख रहा है, जहाँ साधना दूसरे बच्चे से लगाव की बात कहकर लौटाने से इंकार कर रही है, तो वहीँ शबाना उसके बच्चे का ख्याल भी कर रही है और अपने बच्चे को लेकर काफी परेशान भी है। जिला अस्पताल की लापरवाही के कारण नवजात बच्चों को लेकर दो परिवार बड़ी उलझन में फंस गए हैं। यह मामला एक ही दिन पैदा होने वाले दोनों बच्चों के कथित अदला बदली का है। हिंदू दंपत्ति का बच्चा मुस्लिम परिवार को चला गया है और मुस्लिम दम्पत्ति का बच्चा हिंदू परिवार को सौंप दिया गया है।

अब जब इसका खुलासा एक सप्ताह बाद हुआ है तो अस्पताल में हड़कंप मच गया है, अब इसमें किसके उपर दोष लगता है, यह आगे देखा जायेगा, लेकिन एक माँ बड़ी मुश्किल में फंस गई है। अब एक परिवार अपना बच्चा मांग रहा है तो दूसरा परिवार बच्चा देने से इंकार कर रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को दुर्ग निवासी शबाना कुरैशी पति अल्ताफ कुरैशी और भिलाई निवासी साधना सिंह पति शैलेंद्र सिंह की डिलीवरी हुई थी। दोनों दम्पत्तियों का बेटा पैदा हुआ था। एक बच्चे का जन्म दोपहर 1.25 बजे और दूसरे बच्चे का जन्म 9 मिनट बाद 1.34 बजे हुआ।

पहचान के लिए दोनों बच्चों के हाथ में उनकी मां के नाम का टैग पहनाया गया था। इसी प्रक्रिया के तहत दोनों नवजातों की जन्म के बाद उनकी माताओं के साथ फोटो भी ली गई थी। इसके बाद नर्स ने बच्चों को उनकी माताओं को सौंप दिया था। बच्चों को माताओं को सौंपते समय चूक हो गई थी, इसका खुलासा एक सप्ताह के बाद हुआ है।

अब जिला अस्पताल दुर्ग में बच्चों की अदला बदली के विवाद में नया मोड़ सामने आ गया है। शबाना कुरैशी के परिजन आज अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे थे, बच्चे को जन्म देने वाली महिला शबाना कुरैशी के परिजनों का कहना था कि उनको उनका बच्चा दे दिया जाए। शबाना का कहना था कि वो बच्चे के साथ अस्पताल में एडमिट रहेगी जब तक उनको उनका बच्चा नहीं मिल जाता है। शबाना कुरैशी के परिजन बच्चों की अदला बदली के केस में दोषियों पर कार्यवाही की भी मांग कर रहे हैं, जिसकी गाज लापरवाह नर्स पर गिर सकती है।

बच्चे की अदला बदली पर हंगामा :

शबाना कुरैशी का कहना है कि उसके पास जो बच्चा है वो साधना का है, जबकी उनका बच्चा साधना के पास है जिसे हासिल करने के लिए वो लोग यहां आए हैं। अस्पताल प्रबंधन लगातार इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है पर ये विवाद और गहराता जा रहा है। सोमवार को शबाना कुरैशी की ओर से कहा गया था कि वो बच्चे की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट को भी तैयार हैं। खुद दुर्ग कलेक्टर ने भी कहा था कि अगर विवाद नहीं सुलझा तो वो डीएनए टेस्ट के लिए परिजनों से बात करेंगे। जिसको लेकर अभी तक कुछ मामला आगे नहीं बढ़ पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!