राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
संभव स्टील प्लांट द्वारा 2 रा वर्ष यह बच्चों के खेलकूद के स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गई इसका उद्देश्य मानव सेवा एवं बच्चों के बौद्धिक व शैक्षणिक विकास को करना है इसमें मुख्यतः 6 खेल आयोजित किए गए जिसमें कबड्डी खो-खो ऊंची कूद लंबी कूद इत्यादि है कल 17 स्कूल के बच्चे जिसमें 10 प्राथमिक स्कूल और सात माध्यमिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए इस प्रतियोगिता में कुल 626 प्रतिभागी भाग ले रहे थे सभी बच्चों को संभव कंपनी द्वारा निशुल्क जूस नाश्ता वह दोनों समय केलिए भोजन की व्यवस्था की गई संभव प्लांट द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से एक अस्थाई अस्पताल भी चलाया जाता है जो कि गांव गांव जाकर दिन ही दुखियों का इलाज करता है संभव प्लांट सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को लेकर कोई ना कोई कार्यक्रम करता ही रहता है ईसकासभी ग्रामों में बहुत अच्छा प्रभाव है