तहसील सिमगा अंतर्गत नेशनलहाईवे पर हुवे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गयी

प्रकाश जोशी

सिमगा :- तहसील सिमगा अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 के से लगे हुए अवैध निर्माण को नेशनल हाईवे प्राधिकरण बिलासपुर डिवीज़न द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी जिसमे सिमगा एवं चंदेरी के 6 अतिक्रमण केविरुद्ध कार्यवाही की गयी | इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सिमगा अनिरुद्ध मिश्रा ,नायब तहसीलदार ,पटवारी,पुरुष एवं महिल बल थाना सिमगा उपस्थित रहें | उपरोक्त अतिक्रमण हटाने से यातायात मे सहूलियत एवं हादसों मे कमी आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!