तिल्दा नेवरा के विकास खंड सिमगा में “मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना” का कार्यक्रम संपन्न ।

प्रकाश जोशी राष्टीय विकास की धारा नेटवर्क

तिल्दा नेवरा :- विकास खंड सिमगा में “मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना” अंतर्गत महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में 500 से अधिक महिलाओं द्वारा उपस्थित होकर VC के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आशीर्वचन सुनकर कार्यक्रम सफल बनाया गया।उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत् पश्चात अतिथियों का स्वागत कर उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष्य में संबोधन प्रदान किया गया। वर्चुअल माध्यम से जुड़े माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आशीर्वचन साझा कर एवं महतारी वंदन की प्रथम किश्त प्रदान कर सभी महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही “बाल विवाह रोकथाम” की शपथ ग्रहण के पश्चात विभागीय योजना की जानकारी भी दी गई।

राशन कार्ड वितरण, रंगारंग प्रस्तुतियों, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, नारा वंदन, व्यंजन/भाजी प्रदर्शनी एवं स्वल्पाहार के साथ परियोजना अधिकारी सिमगा द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम पूर्ण किया गया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु, अनिल पांडेय , भागवत सोनकर , रमेश सोनी , चौहान , टोंडे , श्रीमती सरोज देवांगन , श्रीमती संतोषी निषाद , श्रीमती रुक्मणी साहू , नीरज जैन , राजेश सिंह , पत्रकार गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए। साथ ही तहसीलदार (सिमगा), महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं एवं अन्य स्टाफ के द्वारा सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!