प्रकाश जोशी राष्टीय विकास की धारा नेटवर्क
तिल्दा- नेवरा :- विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय समग्र शिक्षा से प्राप्त निर्देशानुसार विकासखण्ड तिल्दा के 67 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विज्ञान भवन व हवाई अड्डा का अवलोकन कराया गया।जिसमे जिला कार्यालय के जिला परियोजना अधिकारी अरुण शर्मा व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक संतोष शर्मा का विशेष योगदान एवं प्रयास से बच्चो को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बच्चो के लिए भ्रमण हेतु तिल्दा एवं खरोरा परिक्षेत्र के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। जिसमे तिल्दा परिक्षेत्र की बस को उक्त भ्रमण के नोडल व समन्वयक नरोत्तम ध्रुव व खरोरा परिक्षेत्र के नोडल व समन्वयक देवेंद्र ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चो की देख रेख व अन्य सहयोग हेतु संकुल समन्वयक कौशल वर्मा व सुरेंद्र वर्मा के साथ-साथ पूर्व माध्यमिक विभाग की शिक्षिका श्रीमती जनक दुलारी वर्मा, -श्रीमती सांगिता रानी जेहोआस शबाना आजमी मेम भी थी। जिला कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा बच्चो के लिए सुबह नास्ते की व्यवस्था की गई। ततपश्चात सभी बच्चों को विज्ञान भवन अवलोकन हेतु ले जाया गया । जहाँ बच्चो ने विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक व शैक्षणिक जानकारियों को प्राप्त किये साथ ही विभिन्न प्रकार के विज्ञान से सम्बंधित वस्तुओ का अवलोकन भी किये।जिसे देखकर सारे बच्चे बहुत आनन्दित हुए। सभी बच्चों ने पहली बार नए नए विज्ञान की सामग्रियों को देखके आश्चर्य चकित हो गए साथ ही जिसे केवल किताबो में ही पढ़ते थे उन्हें आज अवलोकन करने का अवसर भी प्राप्त हो गया।लगभग तीन घण्टे तक बच्चो ने भवन के सामग्रियों व मशीनो का अवलोकन किया गया। जिला कार्यालय द्वारा स्वादिस्ट भोजन की भी व्यवस्था किया गया। भोजन उपरांत सभी बच्चों को स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा का भी सैर कराया गया व वहां के गतिविधियों से परिचय कराकर जानकारियां भी प्रदान की गई। व हवाई जहाज का अवलोकन भी कराया गया। परियोजना अधिकारी ने सभी को जूस पिलाकर अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया।सी ए एनआई न्यूज़ से अजय
