प्रकाश जोशी राष्ट्रीय विकास की धार न्यूज़ क्षेत्र
तिल्दा नेवरा : सुहेला, थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के बूथों में फ्लैग मार्च किया गया , ग्राम में फ्लैग मार्च थाना से आरंभ होकर त्रिगड्डा चौक, महामाया चौक, जैतखाम चौक ग्राम के पुरानी बस्ती तक गए।फ्लैग मार्च का उद्देश्य निवासियों में अपनी सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा करना है। यह फ्लैग मार्च महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ग्राम ,शहर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर राज्य के नियंत्रण का प्रतीक माना जाता है ।
थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया की फ्लैग मार्च लोकसभा चुनाव के दरमियान क्षेत्र में शांति पूर्ण चुनाव हो इसलिए फ्लैग मार्च निकाले हैं बटालियन सी आर पी एफ की कंपनी है जो जवानों की संख्या 75 है फ्लैग मार्च में शामिल हुए सुहेला थाना छेत्र अंतर्गत लोकसभा के 78 बूथ है सभी बूथों पर जवानों को तैनात किया जवेगा उसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी की व्यस्था की गई है , फ्लैग मार्च शक्ति प्रदर्शन का रहता है लोगो को जागरूक करने के लिए शांति पूर्ण ढंग से निर्विवाद चुनाव हो एवम लोगो की सुरक्षा हेतु पुलिस व्यस्था है की जानकारी हो इसलिए फ्लैग मार्च निकालते है । सुहेला, भटभेरा, कुथरोद, हिरमी, बरडीह, मोहरा , साराडीह, गाड़ाभाटा, रावन, नेवारी फुलवारी, परकीडीह, चंडी आदि क्षेत्र से सभी ग्रामों में फ्लैग मार्च किया गया ।
ग्रामीणों ने बताया पुलिस एवम सी आर पी एफ के जवानों को देखकर ग्रामीणों मे आत्मबल व सुरक्षित महसूस होती है, फ्लैगमार्च को देखने ग्रामीण बच्चे , महिला बुजुर्ग अपने घरों के दरवाजे, छतों सड़क पर से फ्लैग मार्च को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी वही लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीणों मे भारी उत्साह नजर आ रही थी।
