आज के विकास की धारा/रिपोर्टर प्रकाश जोशी
चांपा: जिला जांजगीर चांपा के मिशन रोड बरपाली में नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर वह आइसक्रीम चॉकलेट का लालच देकर अपने निवास स्थान ले जाकर दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांपा के मिशन रोड बरपाली में व्यक्ति द्वारा नाबालिकाओं को आइसक्रीम के बहाने ले जाते हुए देखा गया जिसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने में दिनांक 15 .3.2025 को की गई इस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप व SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन पर तथा थाना प्रभारी चांपा जे पी गुप्ता के निर्देशन में एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया जो टीम द्वारा जांच पड़ताल करते सक पर डेविड जोसेफ उम्र 55 वर्ष निवासी मिशन रोड बरपाली चांपा को उसके निवास में दबिश देकर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को आइस्क्रीम देने का लालच देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार किया।
पुलिस ने नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा – 296,351(3) 309 (4)109 BNS के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।