पत्रकारों के साथ बदसुलूकी व मारपीट का छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन ने किया निंदा !

प्रकाश जोशी राष्ट्रीय विकास की धारा न्यूज़

तिल्दा-नेवरा। पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट के खिलाफ में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम पर थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी निंदा किया है ।वहीं दोषी ब्यक्तियो पर सक्त कार्यवाही की मांग किया है । गौरतलब हो कि बिते दिन छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के अशोका बिरयानी सेंटर (हांटल ) कैम्मस में दो मजदुरो के मौत हो जाने की खबर का रिपोर्टिंग करने‌ पहूचे पत्रकारों के साथ‌ हांटल मैनेजमेंट व स्टांप के द्वारा बदसुलूकी व मारपीट किया गया ,जिसकी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के शाखा तिल्दा-नेवरा ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष रायपुर शैलेश सिंह राजपूत राजपूत के दिशा निर्देश में थाना तिल्दा-नेवरा में ब्लांक अध्यक्ष अविनाश वाधवा के नेतृत्व ‌मे थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी ब्यक्तियो पर शक्त कार्यवाही की मांग किया है, इनको लेकर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत के अलावा जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम ब्लांक अध्यक्ष अविनाश वाधवा , विधानसभा सचिल पवन‌, बघेल ब्लांक उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी , अमजद खान ने ज्ञापन सौंपा है । वही ,जिला सचिव चंद्रशेखर यदू , विधानसभा धरसीवां कोषाध्यक्ष प्रेम कोशले , ब्लांक महासचिव सौरभ यदू , ब्लांक कोषाध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय, ,शिवा निर्मल कर ,ललीत अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने पत्रकारों के साथ किये गये मारपीट का घोर निन्दा किया है । इस दौरान छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने कहा कि मिडिया जगत के पत्रकार को स्वतंत्र पत्रकारिता करने मे काफी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून अधर में लटका हुआ है। एक पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज व शासन के मध्य सेतू का काम करती है । लेकिन अफसोस है कि वह खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!