प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर का दसवा स्थापना महोत्सव मनाया गया

प्रकाश जोशी

तिल्दा – नेवरा :- तिल्दा बनिया पारा की पावन धरा पर स्थित श्री प्राचीन राधा कृष्ण मन्दिर का दसवां स्थापना महोत्सव 5 फरवरी 2024 दिन सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया| सुबह 11 बजे से श्री लड्डू गोपाल जी का पुरोहित ब्राह्मणों द्वारा विविध मंत्रो उच्चार से विधी विधान पूवर्क पूजा अर्चना कर अभिषेक ,पूजा ,हवन,भोग एवम् आरती किया गया | जिसमें मंदिर परिवार के भक्त गण व मंदिर समिति के संरक्षक महेश अग्रवाल व उनकी पत्नी यजमान के रूप में पूजा अर्चना में उपस्थित थे| आरती के पश्चात आम लंगर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया | मंदिर परिसर में श्री राधाकृष्ण मंदिर महिला मानस मंडली के द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया | संध्या 7 बजे श्री श्याम भजन बाल समिति नेवरा के सदस्यों ने अपने सुमधुर श्याम भजनों से सभी धर्म प्रेमियों का मन मंत्रमुग्ध किया | पूरे दिन भगवान के मधुर संगीत से बनिया पारा तिल्दा में भक्ति की छबि सभी भक्तो में देखी जा रही थी| वही सभी प्रेमी भक्तो ने इस उत्सव में अत्यधिक संख्या मे उपस्थित होकर भगवान के मनमोहक श्रृंगार का दर्शन कर उत्साह का भरपूर आनंद लिया| इस कार्यक्रम में नगर के कभी छोटे बड़े भक्तो ने सभी प्रकार के कार्यक्रमों में उपस्थित होकर भगवान की भक्ति की वह अपना संपुण कार्यों में भरपूर्ण योगदान दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!