बजरंग पांवर इस्पात उद्योग पर उठ रहे सवाल, बड़ी लापरवाही के कारण मजदुर युवक की मौत!

प्रकाश जोशी/रिपोर्टर

तिल्दा-नेवरा   पांवर एवं इस्पात उद्योग की घोर लापरवाही के चलते एक मजदूर युवक को जान‌ गंवानी पड़ी । मामला रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत क्षेत्र की है ,ग्राम पंचायत टंडवा में संचालित श्री बंजरग पांवर  एवं  इस्पात  उद्योग  में  बीती बुधवार रात, काम के दौरान एक युवा मजदुर की करंट लगने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि यह हादसा गैरेन्डेड मशीन चलाते वक्त कटा केबल के चपेट में आने से हुआ है । सूत्रों के अनुसार मूलतः जिला मुंगेली बासीपन ग्राम पंचायत  आश्रित ग्राम ठेलकी निवासी  विकास ध्रुव पिता गया राम ध्रुव उम्र 22 वर्ष जो कि मेकेनिकल  डिपार्टमेंट में विगत चार वर्षों से कार्यरत था, बीते रात्रि को ओवर टाइम काम कर रहा था इसी दरम्यान करंट लगने से झुलस गया और मौके पर ही उनकी मौत हो‌ गई। हालांकि उद्योग प्रबंधन के द्वारा उसे मिशन इंवेन्जिलेकल हास्पीटल तिल्दा -नेवरा लाया गया , जहां पर डांक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । इधर मृतक के परिजनो‌ को उद्योग प्रबंधन के द्वारा 21 लाख रुपए बतौर मुआवजा राशि देकर सांत्वना दिया गया है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देकर उद्योग प्रबंधन अपने दायित्वों से बच सकता है ? चुंकि अधिकतर उद्योग मे दुर्घटना व मौत के पश्चात मुआवजा देकर  उद्योग प्रबंधन अपने कर्तव्यों को इति श्री कर देता है । लेकिन यहां पर देखा जा रहा है कि उद्योग के द्वारा कार्यरत मजदुरो को बतौर एहतियातन कितना सुरक्षा ब्यवस्था प्रदान किया जाता है ।वहीं संबंधित अधिकारियों पर भी उंगलियां उठ रही है ,जिसके कर्तव्य विहिनता  के चलते उद्योग में कार्यरत मजदुर मौत के ग्रास बनते जा रहे हैं। बजरंग स्पंज एवं पांवर उद्योग पर भी यही सवाल दागा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!