बिलाड़ी जंगल में मिला पेड़ से लटका अज्ञात मृत व्यक्ति का शरीर

राष्ट्रीय विकास की धारा से प्रकाश जोशी की रिपोर्ट

तिल्दा नेवरा : ग्राम बिलाडी क्षेत्र अंतर्गत धन्नू यदु जो बिलाडी कक्ष क्र0 41 जंगल में चैकीदार है बीते दिन जो की दिनांक 18.03.2025 को बिलाडी कक्ष क्र0 41 आरक्षित वनक्षेत्र में करीब दिन 11 बजे भ्रमण कर रहें थे। तभी उनकी नजर सागौन के वृक्ष पर पड़ी जिसपर कुछ लटका सा दिखाई पड़ रहा था। पास जाकर देखने पर आंखे फटी की फटी रह गईं। जहां एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 55 वर्ष सागौन वृक्ष के डाल पर फंदा बनाकर मृत अवस्था में लटका है और शरीर पूरा काला पड गया है जिसकी सूचना तत्काल तिल्दा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। सूचना दर्ज कर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक पुरूष एवं उसके वारिसानो की पतासाजी की जा रही है। तथा घटनास्थल के पास से एक सफेद शर्ट, काला फुलपेंट मिला, लाल नीला आसमानी चैखना गमछा कपडा मिला है।
अभी तक मृतक का फोटोग्राफ एवं हुलिया की पहचान नही हो पाई है। यथा जानकारी होने या पता चलने पर थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0 को दूरभाष नंबर 94791-91056, 07721-233707 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!