प्रकाश जोशी राष्टीय विकास की धारा नेटवर्क
तिल्दा नेवरा:- विक्षिप्त महिला के साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला राजधानी रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन सुबह आरोपी अभय राम यदू पिता थुकेल यदू उम्र 53 वर्ष ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ मकान के अंदर ले जाकर दैहिक शोषण किया । शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में लेकर पूछताछ किया है, जहां पर आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया । तिल्दा-नेवरा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा नि र्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज चंद्राकर के मार्ग दर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक ( विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में व तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा के नेतृत्व में महिला संबंधित अपराध में अंकुश लगाने के वास्ते आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 122/24 ,धारा 376(2) (ठ) भा. दं. वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
