विद्युत विभाग की अधिकारी की तानाशाही ,चोरी छिपाने ए ई .ने जवाब देने के बजाय पत्रकारों का बनाने लगे विडियो ! पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बजाय कुर्सी छोड़कर भागे अधिकारी—-

प्रकाश जोशी राष्टीय विकास की धारा नेटवर्क

तिल्दा नेवरा:- विद्युत विभाग की सहायक यंत्री जिस पर अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के सहारे हितग्राहियों को लूटने का एक बड़ा मामला सामने आया है । कथित अधिकारी अपनी चोरी छिपाने पत्रकारों को सवालो का जवाब देने के बजाय पत्रकारों के टीम का ही विडियो बनाकर वायरल करने‌ में लगे हुए हैं इससे अधिकारी किस कदर अपनी चोरी छिपाने का स्वांग रच रहे हैं वह उजागर हो रहा है। मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला सिमगा क्षेत्र का है । जहां का विद्युत विभाग के अधिकारी पर नियम के विपरीत कार्य करते हुए विद्युत कनेक्शन के नाम पर हितग्राहियों से शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक की राशि वसूली कराये जाने का आरोप है । गौरतलब हो कि संबंधित हथबंद क्षेत्र के विद्युत विभाग में हितग्राहियों को विद्युत कनेक्शन हेतु निर्धारित दर से अधिक 1383 रूपए अधिक की वसूली की जा रही थी ,जबकि शासन द्वारा निर्धारित दर का ही रसीद हितग्राहियों को दिया जा रहा है।यही नहीं उक्त रसीद में संबंधित अधिकारी (लेखा जोखा) का भी हस्ताक्षर नहीं है।इस मामले पर जब हितग्राहियों ने आपत्ति जताई तो संबंधित विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि अतिरिक्त राशि की वसूली सहायक यंत्री के कहने पर किया जा रहा है। जिसका विडियो भी वायरल हुआ है।इस मामले पर हितग्राहियों को जवाब देने से कथित अधिकारी कतराते रहे हितग्राहियों से अभद्र व्यवहार किया गया। इस परिस्थिति में हितग्राहियों ने अपनी समस्या पत्रकारों का संगठन छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के समक्ष रखा । जब छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के टीम ने संबंधित सहायक यंत्री बी. के. साहू से मुखातिब होकर उन पर लगाए आरोप पर स्पष्टीकरण चाहा तो कथित अधिकारी ने जवाब देने के बजाय पत्रकारों का ही विडियो बनाने लगा ।वहीं उन्होंने इस मसले पर जवाब देने कतराते हुए डी ई से जानकारी लेने का मशविरा पत्रकारों को देते हुए कुर्सी से उठकर भाग खड़े हुए। पत्रकारों के टीम ने फोन के माध्यम से डी ई को समस्त घटनाओं की जानकारी देते हुए दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग किया है ।इधर जानकारी में आया है कि हितग्राहियों को लूटने के मामले पर लिप्त सहायक यंत्री पत्रकारों के सवाल का ही विडियो बनाकर वायरल करने में लगे हुए हैं । यहां पर यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!