राष्ट्रीय विकास की धारा / न्यूज़ रिपोर्टर प्रकाश जोशी
तिल्दा नेवरा – व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश सेतपाल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी से मुख्यमंत्री निवास में भेंट कर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने पर उनके मार्गदर्शन व सशक्त नेतृत्व की बधाई दी व आशीर्वाद प्राप्त किया
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री डॉ रमनसिंह जी से उनके निवास पर भेट कर निकाय चुनाव की बधाई प्रेषित की व उनका भी आशीर्वाद लिया
साथ ही सिंधी समाज के बब्बर शेर धमतरी के नव निर्वाचित महापौर श्री रामु जगदीश रोहरा जी को धमाकेदार जीत पर राजेश सेतपाल ने कोटि कोटि बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित
साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा के ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं दी
राजेश सेतपाल के साथ दीपक चोइठवानी,,राकी कमलानी,,अंकित सेतपाल भी साथ रहे,,,
पुनः राजेश सेतपाल ने तिल्दा नेवरा के विकास पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई