शासकीयकरण का वादा नहीं हुआ पूरा, सचिव संघ करेगा आंदोलन:17 को विधानसभा का घेराव, 18 से प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों में करेंगे धरना-प्रदर्शन

राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
Date 16/03/25

रायपुर : प्रदेश के पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा पूरा नहीं किया गया है। इसे लेकर सचिव संघ ने फिर से आंदोलन का ऐलान कर दिया है। सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा ने ऐलान किया है कि पंचायत सचिव 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। 18 मार्च से पंचायत सचिव ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करेंगे।
सीएम की घोषणा पर भी अमल नहीं पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंचायत सचिवों को नियमित करने के लिए बड़ी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ की शासकीयकरण की मांग को पूरा किया जाएगा और इसके क्रियान्वयन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में हड़ताल, व्यवस्था ठप होने का दावा उपेंद्र पैकरा ने कहा कि सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर सीधा असर पड़ेगा। पंचायत चुनाव में नए चुनकर आए सरपंचों को पदभार नहीं दिया जा सका है। प्रदेश में कुल 10485 पंचायत सचिव कार्यरत हैं। इनमें से 15 वर्ष वालों को मानदेय प्राप्त हो रहा है। सरकार पर शासकीयकरण से बोझ नहीं होगा। सचिवों के आंदोलन का असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!