प्रकाश जोशी राष्टीय विकास की धारा न्यूज
तिल्दा नेवरा :- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में आज बुधवार 3 अप्रेल को जंजगीरा में जागरूक पालक बसंत कुमार लसेल के पिता ऊदल लसेल एवं श्रीमती महेश्वरी लसेल द्वारा शाला के 170 विद्याथियों को नेवता भोज कराया गया । नेवता भोज में सभी बच्चों को केला और अंगुर का फल खिलाया गया। मध्याह्न भोजन के साथ पौष्टिक फल बच्चों के सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद आहार है। बसंत कुमार लसेल द्वारा नेवता भोज देने पर शाला परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उदल लसेल को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । नेवता भोज के कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला जंजगीरा के प्रधान पाठक रतिराम मिर्चे, गोपाल प्रसाद वर्मा, बसंत कुमार साहू, प्रिती बंजारे, श्रीमती मिथिलेश साहू, प्राथमिक शाला जंजगीरा के प्रधान पाठक सीमा वर्मा, अशोक कुमार चेलक, कु. उर्वशी नवरंगे, कु. वंदना साहू सहित महिला स्वसहायता समूह से यशोदा चतुर्वेदी, अनार बाई, राजो बाई, लक्ष्मी वर्मा, अमृत बाई साहू सम्मिलित रहीं।ग्राम जंजगीरा के सरपंच प्रतिनिधि गैंदलाल नायक, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।
