राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
तिल्दा : भगवान राम के अयोध्या मंदिर में विराजमान होने का 1 वर्ष पूरा हो रहा है. हिंदू तिथि के हिसाब से राम मंदिर ट्रस्ट इस प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को ऐतिहासिक बनाना चाहता है. प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को नाम भी दिया गया है. इस दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी कहा जा रहा है. बताते चलें की पौष शुक्ल की द्वादशी को भगवान राम लला भव्य महल में विराजमान हुए थे. 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला को मंदिर में स्थापित किया गया था.
इस उपलक्ष्य में, धर्म सेना तिल्दा नेवरा द्वारा नगर के वरिष्ठ जनों, समाज के प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिकों को श्री राम लला स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
धर्मसेना परिवार से प्रियंक सोनी , नरेश वर्मा ,महेश ध्रुव ,रूपेश देवांगन , अध्यक्ष ललित साहू , भगवती निषाद , दुष्यन्त साहू, विकाश वर्मा , ऋषभ अग्रवाल , मोहित पंजवानी , कुणाल बंछोर , मुकेश कुमार ,सिद्धार्थ पांडा , शिवम चौबे थे।