सोनबरसा ग्राम पंचायत समिति के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी

अंबिकापुर : आज दिनांक 10 /11/ 2025 जनपद पंचायत अंबिकापुर ग्राम पंचायत सोनबरसा के बाजार डांड़ के ग्राउंड में ग्राम पंचायत समिति के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें माननीय प्रबोध मिंज जी विधायक लुण्ड्रा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे ग्राम वासियों के द्वारा माननीय विधायक महोदय जी का शैला सुगा नित्य कर स्वागत अभिनंदन किया गया जीस में 32 टीमो ने भाग लिया फाइनल मैच में माननीय विधायक महोदय जी द्वारा दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर टास कराकर एवं किक लगाकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया मैच के कड़े मुकाबले में प्रथम विजेता कर्रा
की टीम रही एव उप विजेता पखना पारा की टीम रही प्रथम पुरस्कार 40 हजार एवं शील्ड रहा द्वितीय पुरस्कार 20 हजार एवं शील्ड रहा आदरणीय विधायक महोदय जी द्वारा दोनो टीमों को पुरस्कृत धनराशि एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया आदरणीय विधायक जी द्वारा दोनों टीमों एवं आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया स्वागत गीत एवं नित्य कर स्वागत करने वाली स्थानीय बच्चीयो को अपनी तरफ से पुरस्कृत किया गया ग्राम वासियों की मांग पर महोदय जी द्वारा बजार डाण के ग्राउंड मे एक लाख पच्चास हजार राशि से स्टेज बनवाने की घोषणा की गई विधायक महोदय जी के साथ सोनबरसा सरपंच श्री सुहान सिंह टपर केला सरपंच श्रीमती सुशीला एक्का उप सरपंच श्री शिवचरण गिरी जी पूर्व सरपंच श्री दशरथ किस्पोट्टा जी श्री सुखदेव मिंज जी पंच श्री जयलाल वेग जी पंच श्री राजु टोप्पो जी पंच भाजपा युवा मोर्चा दरिमा मंडल उपाध्यक्ष श्री दिलीप कश्यप सदस्य जी श्री गणपति ठाकुर जी सदस्य श्री लालु यादव जी सदस्य श्री ओमप्रकाश महंत जी आदरणीय विधायक महोदय जी के साथ आए श्री अजीत सिंह जी एवं भारी संख्या में दर्शक गण एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!