राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
रायपुर : घटना रायपुर के गुढ़ियारी प्रेम नगर की है। जहाँ कोई सोच भी नही सकता की स्कूल जाते समय नाबालिग छात्र ने अपने नाबालिग दोस्त पर लोहे के रॉड नुमा नुकीले हथियार से हमला कर दिया। छाती पर गंभीर चोटें आने के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में बताया कि, दोनों दोस्तों के बीच हेयर कटिंग स्टाइल को लेकर अक्सर टिप्पणी होती रहती थी। इसी विवाद के कारण मंगलवार सुबह नाबालिग ने गुस्से में आकर अपने दोस्त पर हमला कर दिया था।
घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर क्षेत्र का है । मामले में सामने आया है कि स्कूली छात्रों के बीच हेयर स्टाईल को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद 15 साल के नाबालिग ने 17 साल के छात्र पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। दोनों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद हो रहा था। दोनों छात्र कक्षा नवमीं में पढ़ते थे। इस मामले में सामने आया है कि प्रेमनगर क्षेत्र में नवमीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच बाल कटिंग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर गुस्साए नाबालिग ने चाकू से छात्र के सीने पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।
साथ ही आसपास मौजूद लोगों ने खून से लथपथ छात्र को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया। वहां पर इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जारी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक छात्र के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से क्षेत्रवासी स्तब्ध है। साथ ही इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से अपील की है कि बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें और आपसी विवादों को सुलझाने में समझदारी दिखायें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। आजकल बच्चों का खुद पर नियन्त्रण नहीं है, ऐसे में नाबालिग ज्यादातर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है।