राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
12 February 2025
रायपुर : राजधानी रायपुर मे युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, पूरी घटना तेलीबांधा जीवन विहार कॉलोनी स्थित बेबीलॉन टावर का है, जहाँ की सातवीं मंजिल से युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। युवक की पहचान 32 साल के विजय बसोने के तौर पर हुई है। मृतक के पास से आयुष्मान आधार कार्ड मिला है जिसमें उसका नाम विजय बसोने लिखा है। मामला बुधवार दोपहर का है। युवक बेबीलॉन टावर के 7वीं मंजिल से अचानक कूद गया। उसके खुदकुशी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
उसने आत्महत्या की है या उपर से गिरा या गिराया गया है, यह मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवक के इस आत्मघाती कदम से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर जांच-पड़ताल में जुट गई। युवक के जमीन पर गिरने और खून बहता देख लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची औरने पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेज दिया। हालांकि पुलिस को युवक की जेब से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आखिर युवक ने ऐसे आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले में रहस्य बना हुआ है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है। वह अकाउंटेंट का काम करता था। पुलिस ने युवक के घर वालों से संपर्क कर परिजनों को घटना की जानकारी दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। उसके परिजनों और ऑफिस के लोगों से बात करके पता चलेगा। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है। इस घटना में शुरुआती जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, युवक कुछ दिनों से परेशान रहता था। हालांकि अपनी परेशानी उसने परिजनों या ऑफिस के किसी साथी के साथ शेयर नहीं की थी। युवक की उम्र अभी 32 साल थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।