प्रकाश जोशी
तिल्दा नेवरा:- जनपद पंचायत तिल्दा में आज सामान्य सभा का बैठक रखा गया था साथ ही सचिव संघ द्वारा सम्मान समारोह में भी आयोजित की गई थी जिसमे शामिल होने जनपद पंचायत तिल्दा पहुंचे टंक राम वर्मा.
आज के इस आयोजन में सरपंच सचिव और अधिकारी गण उपस्थित रहे.
जनपद पंचायत तिल्दा अध्यक्ष प्रतिनिधि देवव्रत नायक ने कहा बड़ी खुशी की बात है की पहली बार हमारे क्षेत्र को मंत्री मिला है वही जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया की हमारे बीच आज मंत्री के रूप में उपस्थित बड़े भैया टंक राम वर्मा पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे है ग्राम पंचायत के कार्यों का अनुभव है जिसका लाभ हमे मिले ऐसा हम सभी को आशा है.
मंत्री वर्मा ने कहा की देश का विकाश राज्य का विकास और गांव का विकाश की जिम्मेदारी हम जिला जनपद और पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधियो के कंधो पर होता है।
कैबिनेट वर्मा ने कहा निर्माण क्वालिटी बेहतर हो इसका ध्यान अवस्य रखे
मंत्री वर्मा अपने उतबोधन में कहा की हम जो सरकार का पैसो का उपयोग करते है वो हम सभी आम जनता का पैसा है साथ ही ध्यान रखे की जो निर्माण कार्य में राशि खर्च करे वो व्यर्थ न जाए निर्माण कार्य बेहतर हो कई जगह में भवन एक दो साल में खराब होने की बात सामने आती हैं ऐसा ना हो.
दिव्यांग जनो को बाटी ट्राई सायकल और श्रवण यंत्र
मंत्री वर्मा के द्वारा दिव्यांग जनो को ट्राइ सायकल और श्रवण यंत्र बाटी साथ ही सभी का आश्रीवाद लिया तथा आर्थिक सहायता की मांग पर 10/10 हजार रूपए देने की बात कही.
इसी बीच जोता से पहुंचे दिव्यांग ने मंत्री वर्मा को बताया की कई साल से सरपंच से निराश्रित योजना के लिए गुहार लगाया हु किंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वही मौके पर मौजूद सचिव शिव वर्मा ने कहा की मुझे अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. जिसके बाद मंत्री वर्मा ने आश्वासन दिया की जल्द ही निराश्रित योजना का लाभ दिया जाएगा।


