प्रकाश जोशी राष्टीय विकास की धारा नेटवर्क
तिल्दा – नेवरा : ग्राम पंचायत सिर्वे में शनिवार दिनांक 16 मार्च 2024 को सरपंच श्री मति विद्या अनिल वर्मा द्वारा अपने सुपुत्र नितिश वर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर पी .एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सिरर्वे में (अतिथी ) नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा सरपंच के सुपुत्र द्वारा शिक्षक शिक्षिका व स्कूल के बच्चो एवं ग्रामवासियों को नेवता भोज कराया गया, तत् पश्चात् सरपंच श्रीमती विद्या अनिल वर्मा व ग्रामवासियों द्वारा स्कूल ग्राऊंड में वृक्षारोपण करने के उपरांत स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया कार्यक्रम में मुख रूप से सरपंच श्री मती विद्या अनिल वर्मा , सरपंच प्रतिनिधी नितिश कुमार वर्मा , पंचायत सचिव कुसुम वर्मा , जयंत वर्मा , राजु वर्मा , दिपक वर्मा भाजपा युवा नेता , नरेन्द्र यादव श्री मती फुलमत वर्मा एवंम प्रधान पाठक ओमप्रकाश वर्मा एवंम शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राओं वह गांव के वरिष्ठ नागरिक व ग्राम के छोटे बड़े सभी नागरिक उपस्थित थे।
