राष्ट्रीय विकास की धारा रिपोर्टर प्रकाश जोशी
22 Dec 2024, 04:21 PM
सूरजपुर। घटना सूरजपुर के खोड़ जंगल की है जहाँ पुलिस को मिली जानकारी पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस रात में वेश बदलकर पैदल जंगल में पहुंची थी। जहाँ जुआ खेल रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 9 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने मौके पर जुआरियों के पास से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं। वहीं एक कार,6 बाइक 9 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किये है। पूरी कार्रवाई सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर हुई। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है की पकड़े गए जुआरी मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के कोरिया व बलरामपुर जिले के हैं।