राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
तिल्दा- नवनिर्वाचित महापौर व नगरपालिका अध्य्क्ष का सम्मान समारोह 3 मार्च को पूज्य सिंधी पंचायत भवन तिल्दा मे आयोजित किया गया हैं यह कार्यक्रम सिंधी पंचायत युवा विंग तिल्दा द्वारा रखा गया है। इस कार्यक्रम मे धमतरी महापौर जगदीश रामु रोहरा जी, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, बोदरी नगरपंचयात अध्य्क्ष नीलम विजय वर्मा
तिल्दा के सिंधी समाज के नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मान किया जायेगा
कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था शुरू हो चुकी हैं कार्यक्रम मे प्रदेश की तमाम हस्तिया शिरकत करेंगी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्य्क्ष अमर पारवानी ,सिंधी पंचयात के प्रदेश अध्य्क्ष महेश दरयानी व उनकी टीम ,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ,नगर की प्रथम नागरिक चन्द्रकला खुमान वर्मा व अनेक बड़ी हस्तिया पहुंच रही प्रथम बार सिंधी समाज से 2 महापौर निर्वाचित हुए हैं तिल्दा नगर मे एक अलग उत्साह व उमंग हैं तिल्दा के वासी व आयोजक टीम अनेक प्रोग्राम का रूपरेखा तैयार कर रखी हैं।