राष्ट्रीय विकास की धारा / रिपोर्टर प्रकाश जोशी
तिल्दा नेवरा- नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा ने नगर में भव्य रैली निकालते हुए अपने अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती चन्द्रकला वर्मा सहित 22 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन फार्म रैली की शुरुआत नगर के प्रमुख दीनदयाल उपाध्याय चौक से हुई, केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा,भाजपा महामंत्री अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहराते और नारे लगाते हुए निकले। रैली में हर उम्र के लोगों की उपस्थिति ने भाजपा की जनसमर्थन शक्ति को दर्शाया।
वही कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण वर्मा और 22 वार्ड के पार्षद कांग्रेस भवन से शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पर्यवेक्षक दिनेश यादु ,जिला अध्यक्ष उधोरम वर्मा, राम गिड़लानी की अगुवाई में विशाल रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे, सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों ने एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया । कांग्रेस की इस नामांकन रैली ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान कार्यकर्ताओं में गजब उत्साह देखने को मिला. अब देखना यह होगा कि यह शक्ति प्रदर्शन कांग्रेस के पक्ष में कितना असर डालता है।
गरमाया चुनावी माहौल
भाजपा और कांग्रेस की इस शक्ति प्रदर्शन रैली और नामांकन प्रक्रिया ने नगर के चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और कार्यकर्ताओं ने इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया। नगर के लोगों में इस रैली को लेकर काफी चर्चा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी समीकरण किस ओर रुख करते हैं।