
तिल्दा-नेवरा। रिपोर्टर – ललित अग्रवाल
36गढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तिल्दा-नेवरा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह पूज्य पंचायत तिल्दा के प्रांगण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में चेम्बर के प्रदेश एवं स्थानीय पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।

ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने तिल्दा-नेवरा इकाई के प्रमुख श्री संदीप खूबचंदानी एवं उनकी पूरी टीम को शपथ दिलाई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने व्यापारियों की जमीनी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही टैक्स सरलीकरण को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से दिल्ली में हुई विस्तृत चर्चा का उल्लेख करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की आवाज दिल्ली तक पहुंचाई गई है और कई मांगों को सफलतापूर्वक मनवाया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लाभचंद बाफना, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ एवं पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में व्यापारी हितों की रक्षा, व्यापार में टैक्स की सरलता एवं जीएसटी में राहत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

चेम्बर के वाइस चेयरमैन सीए चेतन तारवानी ने व्यापारियों को भयमुक्त होकर व्यापार करने का मंत्र दिया। जीएसटी नियमों के जानकार चेतन तारवानी ने जीएसटी की सूक्ष्म जानकारी साझा करते हुए आश्वस्त किया कि चेम्बर सदैव व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
कार्यकारी अध्यक्ष द्वय श्री राजेश वासवानी एवं श्री जसप्रीत सलूजा ने अपने उद्बोधन से युवा व्यापारी वर्ग में नई ऊर्जा का संचार किया। वहीं महिला चेम्बर की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने व्यापार जगत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज प्रमुख श्री शमनलाल, भाजपा नेता श्री अनिल अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला खुमान वर्मा, चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया, सलाहकार श्री चंदर विधानी, श्री संतोष बैद, उपाध्यक्ष श्री लोकेश जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती पलक विकास सुखवानी, राम पंजवानी, सुंदरलाल पंजवानी, विकास सुखवानी एवं मनीष प्रजापति मंचस्थ रहे।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश सेतपाल ने किया। उन्होंने चेम्बर की टीम का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी को दूरदृष्टि एवं मजबूत भविष्य योजना वाला नेतृत्वकर्ता बताया। सेतपाल ने कहा कि सतीश थौरानी उद्योगपति होने के बावजूद प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक प्रदेश चेम्बर कार्यालय में उपस्थित रहकर व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करते हैं, जिससे प्रदेश का हर व्यापारी स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है।
कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप खूबचंदानी द्वारा किया गया।




