

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम कर रहा था. आरोपी www.erishtaa.com
, www.jeevanjodi.com
, और www.royalrishtey.com
जैसी फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइटों का संचालन करते थे. इन वेबसाइटों पर आकर्षक वर-वधुओं की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को झांसा दिया जाता था. जब कोई व्यक्ति उनसे संपर्क करता, तो वे बातचीत के दौरान एक एपीके फाइल भेजते थे. इस फाइल को इंस्टॉल करते ही पीड़ित के मोबाइल फोन का पूरा नियंत्रण ठगों के हाथ में आ जाता था.
इसके बाद, गिरोह के सदस्य पीड़ित के बैंक खाते से जुड़ी जानकारी चुराकर और “म्यूल अकाउंट्स” (ऐसे बैंक खाते जिनका इस्तेमाल अवैध धन को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है) के जरिए रकम निकाल लेते थे. जांच में 500 से अधिक ऐसे बैंक खातों का पता चला है, जिनके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के तार चीन से भी जुड़े हो सकते हैं, जहां बैठकर इस पूरे नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था.
रायपुर पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग स्थानों, गोल चौक, डंगनिया और कटोरा तालाब में छापेमारी कर गिरोह के दफ्तरों को सील कर दिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 मोबाइल फोन, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, कई सिम कार्ड और 60 बैंक अकाउंट किट जब्त किए हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं और जांच जारी है.