
तिल्दा नेवरा (रायपुर)।
थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में एक मूक बधिर नाबालिग बालिका के साथ अनाचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी, जो गूंगी और बहरी है, 14 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे सब्जी खरीदने बाजार गई थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान रात करीब 11 बजे बालिका पानी टंकी के पास एक युवक के साथ मिली।
बालिका की मां ने जब ईशारों में पूछताछ की, तो बालिका ने बताया कि युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है। इस पर पीड़िता की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 462/2025 दर्ज कर धारा 64(2)(i), 65(1) बीएनएस एवं पाॅक्सो एक्ट की धारा 04, 06 के तहत प्रकरण कायम किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी की पहचान विमल कुमार नट पिता मयाराम नट, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम महंत, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसी गंभीर घटना को देखते हुए आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और प्रकरण को शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।




