CG AD
AD
क्राइमछत्तीसगढ़धमतरी

त्योहारों के बीच धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — एक ही दिन में 34 जुआरी गिरफ्तार, 10 प्रकरण दर्ज!

धमतरी, 18 अक्टूबर 2025। एसपी धमतरी के निर्देशन में जिलेभर में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक दिन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 10 अलग-अलग प्रकरणों में 34 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 26,970 रुपये नगद और कई ताश पत्ते जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि पिछले दिन भी 9 प्रकरणों में 35 आरोपियों से 2,93,940 रुपये नगद, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। लगातार दो दिनों से जारी इस सख्त अभियान ने जुआ-सट्टा नेटवर्क में हड़कंप मचा दिया है।

🔹 थाना-वार कार्रवाई विवरण

सिटी कोतवाली, धमतरी: अंबेडकर चौक टिकरापारा मार्ग से विजय नामदेव और दीपक ढीमर गिरफ्तार। जप्ती ₹4,200 और 52 ताश पत्ते।

थाना अर्जुनी:

ग्राम ढीमर टिकुर में तोरण चक्रथारी और सनत राम साहू से ₹2,200 जब्त।

ग्राम भोथली बाजार चौक में ऋषि कुमार साहू और भागवत साहू से ₹4,300 जब्त।

थाना भखारा:

ग्राम गाड़ाडीह चौक से महेन्द्र ध्रुव सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹830 जब्त।

ग्राम हंचलपुर गांधी चौक से 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹1,960 जब्त।

थाना रूद्री: ग्राम रूद्री पंचायत भवन के सामने से राजेश्वर साहू सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹1,530 जब्त।

थाना कुरूद: ग्राम कोकड़ी नारी स्कूल चौक से योगेश साहू सहित चार आरोपी गिरफ्तार, ₹6,120 जब्त।

चौकी बिरेझर:

ग्राम अंवरी मिनी माता चौक से छह आरोपी गिरफ्तार, ₹2,320 जब्त।

ग्राम भैंसबोड रंगमंच से चार आरोपी गिरफ्तार, ₹1,610 जब्त।

थाना सिहावा: ग्राम सिरसिया दुर्गा मंच से दो आरोपी गिरफ्तार, ₹1,900 जब्त।

🔹 पुलिस का संदेश

धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और साइबर अपराध जैसे गैरकानूनी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कार्यों में संलिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

महत्वपूर्ण चेतावनी

पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि जुआ अधिनियम के तहत दर्ज अपराध भले ही जमानती हों, लेकिन यह दंडनीय अपराध है, जो व्यक्ति के अपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज रहता है।

ऐसे मामलों के चलते फटाका लाइसेंस, चरित्र सत्यापन, सरकारी नौकरी में वेरिफिकेशन या पासपोर्ट आवेदन जैसी प्रक्रियाओं में कठिनाई और विलंब का सामना करना पड़ सकता है।

धमतरी पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।

Mr. Prakash Joshi

प्रकाश जोशी पिछले 6 सालों से RVKD News चला रहे हैं और इसी नाम से यूट्यूब चैनल भी संचालित कर रहे हैं। इसके माध्यम से लगातार जनता की समस्याएँ प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं और शासन की योजनाएँ जनता तक पहुँचा रहे हैं। 📍 तिल्दा-नेवरा, रायपुर (छत्तीसगढ़) 📞 मोबाइल: 8770564196

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!