
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे। टीम इंडिया अब 16 अक्टूबर की सुबह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी, जहां वह तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी। यह दौरा साल 2025 के अंत तक टीम इंडिया के लिए सबसे अहम विदेशी सीरीज़ मानी जा रही है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, कोहली को पिछले महीने आराम दिया गया था, लेकिन इस सीरीज़ के लिए वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कुछ समय परिवार के साथ बिताया और फिर टीम होटल में रिपोर्ट किया। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
टीम कल सुबह एक विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी रवाना होगी। पहले टी-20 मैच का आयोजन 20 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम का फोकस शुरुआती मैचों में तालमेल बैठाने और विदेशी परिस्थितियों में तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेगा।




