मां ने ही ली 6 साल की मासूम की जान, गला घोंटकर हत्या
भाषा को लेकर तनाव बना मौत की वजह, महिला गिरफ्तार

नवी मुंबई के कलंबोली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-1 स्थित गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसाइटी में एक मां ने अपनी ही छह वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्ची मराठी की बजाय हिंदी भाषा में अधिक बातचीत करती थी, जिसे लेकर मां लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी। महिला का पति आईटी इंजीनियर है और आरोपी महिला खुद बीएससी तक पढ़ी-लिखी बताई जा रही है। दोनों की शादी वर्ष 2017 में हुई थी, जबकि 2019 में बेटी का जन्म हुआ था।
पुलिस के अनुसार बच्ची को बचपन से बोलने में कुछ कठिनाई थी। महिला अक्सर अपने पति से कहती थी कि बच्ची ठीक से बोल नहीं पाती और उसे रखने को लेकर वह असंतुष्ट रहती थी। इसी मानसिक दबाव के चलते 23 दिसंबर की रात महिला ने बच्ची की हत्या करने का फैसला कर लिया।
घटना वाली रात बच्ची की दादी उपहार लेकर घर आई थीं, लेकिन किसी कारणवश मुलाकात नहीं हो सकी। बाद में जब पिता घर लौटे तो बच्ची सोई हुई मिली और काफी प्रयास के बावजूद नहीं उठी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
हालांकि कलंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोटे को मामला संदिग्ध लगा। विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने के संकेत मिले। इसके बाद पुलिस ने मां से करीब छह घंटे तक पूछताछ की, जिसमें उसने बेटी की गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का इलाज एक मनोचिकित्सक (साइकैट्रिस्ट) से चल रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।




