
गरियाबंद | 30 दिसंबर 2025
रेंज स्तरीय ‘‘ऑपरेशन निश्चय’’ के तहत गरियाबंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 40 किलो अवैध गांजा के साथ 04 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा, एक चार पहिया वाहन एवं मोबाइल फोन समेत कुल 23 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति जप्त की है।
यह कार्रवाई थाना पाण्डुका क्षेत्र अंतर्गत की गई।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रेंज स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29 दिसंबर 2025 को थाना प्रभारी पाण्डुका को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग की हुंडई औरा कार में गांजा परिवहन कर गरियाबंद से राजिम की ओर ले जाया जा रहा है।

सूचना पर एनएच-130 पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हुंडई औरा कार क्रमांक UP 64 AM 4953 को रोका गया।
40 किलो गांजा बरामद
वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में रखी दो सफेद प्लास्टिक बोरियों में ब्राउन टेप से लिपटे 39 पैकेट गांजा बरामद किया गया। मौके पर तौल करने पर गांजा का वजन 40 किलोग्राम पाया गया।
बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है।
जप्त संपत्ति
40 किलो गांजा – ₹20,00,000
हुंडई औरा कार – ₹3,00,000
04 मोबाइल फोन – ₹20,000
कुल जप्त संपत्ति – ₹23,20,000
गिरफ्तार आरोपी
- शुभम सिंह पिता राम प्रताप सिंह, उम्र 22 वर्ष
- निवासी – ढेंकी, पोस्ट खुटार, थाना वैढन, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
- (आरोपी के विरुद्ध थाना वैढन में बलात्कार एवं मारपीट के पूर्व अपराध दर्ज)
- शिवमूरत सिंह पिता यदुनाथ सिंह, उम्र 23 वर्ष
- निवासी – करकोसा, पोस्ट पचौर, थाना पचौर, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
- धर्मेन्द्र कुमार पनिका पिता संतराम पनिका, उम्र 35 वर्ष
- निवासी – भौडार, पोस्ट पीपरा, थाना परीगवां, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
- मुकेश सिंह पिता सुदामा सिंह, उम्र 30 वर्ष
- निवासी – भौडार, पोस्ट पीपरा, थाना बरीगवां, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी)(ii)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पाण्डुका में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
अन्य आरोपी तलाश में
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा एंड-टू-एंड कार्रवाई करते हुए आगे भी गिरफ्तारियां की जाएंगी।




