
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक के साथ मारपीट, बदसलूकी और कपड़े फाड़ने की गंभीर घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों ने आरोपी का सिग्नल चौक से न्यायालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी के चेहरे पर लिपस्टिक लगाई गई, चप्पलों की माला पहनाई गई, उससे “पुलिस हमारी बाप है, वर्दी फाड़ना पाप है” जैसे नारे लगवाए गए और उठक-बैठक भी करवाई गई।
कौन-कौन आरोपी?
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में
चित्रसेन साव (मुख्य आरोपी)
मंगल राठिया
चिनेश खमारी
प्रेमसिंह राठिया
कीर्ति श्रीवास
वनमाली राठिया
(सभी निवासी ग्राम आमगांव) शामिल हैं। एक आरोपी की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला 8 दिसंबर 2025 को धौराभाठा में हुई जनसुनवाई के विरोध से जुड़ा है। JPL कोयला खदान सेक्टर-1 से प्रभावित 14 गांवों के ग्रामीण 12 दिसंबर से धरने पर बैठे थे।
27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे लिबरा चौक पर लगभग 300 ग्रामीण एकत्र हुए और सड़क जाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए सुबह 10 बजे प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद भीड़ को टेंट स्थल पर भेजा गया।
कुछ समय बाद भीड़ की संख्या करीब 1000 तक पहुंच गई। घरघोड़ा के एसडीएम और पुलिस अधिकारी माइक से लगातार शांति की अपील करते रहे, लेकिन भीड़ बार-बार सड़क पर आकर रास्ता रोकने की कोशिश करती रही।
दोपहर करीब 2:30 बजे हालात अचानक बिगड़ गए। भीड़ ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और पत्थर व डंडों से हमला कर दिया।
महिला थाना प्रभारी से मारपीट, कई घायल
हमले के दौरान तमनार थाना प्रभारी कमला पुषाम के साथ महिलाओं द्वारा लात-घूंसे चलाए गए। कई पुलिसकर्मी और महिला आरक्षक घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सरकारी वाहनों और प्लांट में आगजनी
जिला प्रशासन के मुताबिक उग्र भीड़ ने मौके पर खड़ी पुलिस बस, जीप और एम्बुलेंस में आग लगा दी। कई अन्य सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद भीड़ जिंदल के कोल हैंडलिंग प्लांट में घुस गई, जहां कन्वेयर बेल्ट, दो ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में आग लगाई गई। प्लांट दफ्तर में तोड़फोड़ भी की गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।




