
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। जिस शख्स को उसने मदद के तौर पर बाइक पर बैठाया, उसी ने रास्ते में चाकू दिखाकर युवक को डरा दिया और उसकी मोटरसाइकिल व 9 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया।
घटना गुरुर थाना क्षेत्र के देवरानी-जेठानी नाला के पास की बताई जा रही है। पीड़ित जितेंद्र साहू, जो पुरुर से गुरुर सामान खरीदने आया था, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले पुरुर चौक से जितेंद्र से लिफ्ट ली और बोहरडीही के इंडियन पेट्रोल पंप के पास उतर गया। कुछ देर बाद वह फिर वहां पहुंचा और बातचीत के बाद दोबारा जितेंद्र की बाइक पर सवार हो गया।
सुनसान जगह पर दिया वारदात को अंजाम
देवरानी-जेठानी पुल के पास पहुंचते ही आरोपी ने बाइक रुकवाई और चाकू निकालकर जितेंद्र को धमकाया। डर के माहौल में उसने आरोपी को अपने पास रखे 9 हजार रुपए नकद और बाइक (क्रमांक CG 05 W 9474) दे दी। आरोपी इसके बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
गुरुर थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।