
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने मंगलवार, 8 अक्टूबर को राज्य के 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बनी रहेगी।
राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबा, और सरगुजा सहित कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर होते-होते कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल मानसून छत्तीसगढ़ से विदा नहीं हुआ है। राज्य में एक सक्रिय मानसूनी टर्फ लाइन बनी हुई है, जिसके कारण बारिश की स्थिति बनी हुई है। विभाग का अनुमान है कि 10 अक्टूबर के बाद धीरे-धीरे मानसून की विदाई शुरू होगी।
लगातार हो रही बारिश से राज्य का तापमान गिरने लगा है। विशेषकर सरगुजा संभाग में सुबह से ही हल्की धुंध छाई रही, जिससे हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के अंत तक “गुलाबी ठंड” की शुरुआत हो जाएगी।
इस बार छत्तीसगढ़ में औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, जहां अक्टूबर के पहले हफ्ते तक सामान्य बारिश 21.1 मिमी होती है, वहीं इस बार अब तक 55 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है — यानी 157 प्रतिशत अधिक।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ और दिनों तक राज्य में यही मौसम बना रहेगा। हल्की बारिश और गिरते तापमान के साथ अब छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे सर्दी के मौसम की दस्तक सुनाई देने लगी है।