
ग्राम – दोन्देकला, रायपुर जिला
ग्राम दोन्देकला में शनिवार को सर्व मितानिन वर्ग के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा शामिल हुए। उनके साथ जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री गुरु सौरभ साहेब भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र की मितानिन माताएँ एवं बहनें उपस्थित रहीं। अतिथियों ने मितानिनों को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि —
“मितानिनें स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं, इनके समर्पण के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से चल रही हैं।”
जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा मितानिनों के योगदान की सराहना की।
समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने भी मितानिन बहनों का हौसला बढ़ाया और उनके कार्य को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा किया गया और अंत में अतिथियों ने सभी मितानिनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।




