CG AD
AD
खेलछत्तीसगढ़रायपुर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसदा में मनाया गया वीर बाल दिवस

वीर बाल दिवस पर केसदा विद्यालय में बच्चों ने दी प्रेरणादायी प्रस्तुतियां

केसदा।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसदा में वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच शिवकुमार तुरकाने रहे। विशेष अतिथियों में पंच कलाराम वर्मा, एसएमडीसी अध्यक्ष जी.पी. निर्मलकर, सदस्य के.के. वर्मा, छगन वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस, बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा देता है।

विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि वीर बाल दिवस सिख गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहबजादे जोरावर सिंह (9 वर्ष) और फतेह सिंह (6 वर्ष) के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने धर्म, मातृभूमि और सिद्धांतों की रक्षा के लिए छोटी आयु में दी गई शहादत को स्वीकार किया, किंतु अपने धर्म और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। यह दिवस उनकी वीरता, निष्ठा और बलिदान को समर्पित है, जो हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में देशभक्ति, त्याग और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध, भाषण, कहानी, पोस्टर एवं चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सरपंच एवं एसएमडीसी सदस्यों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर डॉक्टर कृष्ण कुमार वर्मा ने अपनी स्वरचित कविता का वाचन किया। वहीं छात्रों ने गीत, कहानी और कविता के माध्यम से प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी साहू, व्याख्याता ने किया तथा आभार प्रदर्शन निजाम वर्मा, व्याख्याता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Mr. Prakash Joshi

प्रकाश जोशी पिछले 6 सालों से RVKD News चला रहे हैं और इसी नाम से यूट्यूब चैनल भी संचालित कर रहे हैं। इसके माध्यम से लगातार जनता की समस्याएँ प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं और शासन की योजनाएँ जनता तक पहुँचा रहे हैं। 📍 तिल्दा-नेवरा, रायपुर (छत्तीसगढ़) 📞 मोबाइल: 8770564196

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!