
अंबिकापुर। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित गरबा महोत्सव में शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया। मशहूर यूट्यूबर और गायक सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव जैसे ही अंबिकापुर के एक होटल पहुंचे, वहां पहले से मौजूद हिंदू संगठनों के युवाओं ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया। युवाओं का आरोप था कि पवित्र त्योहार में अश्लीलता परोसी जा रही है, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होना चाहिए।
विरोध के चलते कार्यक्रम रद्द
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के ओरिचिल पर्पल होटल में 27 सितंबर की शाम गरबा कार्यक्रम में एल्विश यादव को बुलाया गया था। वहीं 28 सितंबर को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का कार्यक्रम भी तय था। लेकिन हिंदू संगठनों ने इसकी घोषणा होते ही विरोध शुरू कर दिया था। शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे जैसे ही एल्विश यादव का काफिला होटल के बाहर पहुंचा, युवाओं ने नारेबाजी कर रास्ता रोक लिया। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता देख एल्विश यादव को होटल में प्रवेश किए बिना ही वापस लौटना पड़ा।
घंटों होटल के बाहर डटे रहे युवा
होटल प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद विरोध थमा नहीं। संगठन के युवा लगातार होटल के बाहर डटे रहे और कार्यक्रम रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। होटल प्रबंधन ने उनसे अपील की कि हजारों टिकट पहले ही बिक चुके हैं और आयोजन में भारी निवेश किया गया है, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।
पुलिस-प्रशासन भी रहे अलर्ट
हंगामे की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे किसी भी कीमत पर कार्यक्रम नहीं होने देने पर अड़े रहे।
होटल को भारी नुकसान
होटल प्रबंधन ने बताया कि एल्विश यादव के शो के लिए 22 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। कार्यक्रम रद्द होने से होटल को बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, टिकट खरीदने वाले दर्शक भी निराश होकर लौटे।