CG AD
AD
लोकल न्यूज़

स्कूल कार्यक्रम में शिक्षक पर हमला – अवैध वसूली का आरोप

भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट

सक्ति। CG NEWS: सक्ति जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला डभरा थाना क्षेत्र के सिघीतराई हाई स्कूल का है, जहां सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक पर हमला कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक अमृत डनसेना, जो जनपद सदस्य का पति बताया जा रहा है, स्कूल पहुंचा और प्राचार्य पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि अमृत डनसेना लंबे समय से उनसे अवैध वसूली करता रहा है। कभी दस हजार, तो कभी पंद्रह हजार रुपये की मांग वह करता था। जब प्राचार्य ने पैसा देने से इंकार किया, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।

प्राचार्य ने मीडिया को बताया कि आरोपी अपने आप को भाजपा नेता बताकर धमकाता रहा है और कहता था कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है, तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता। इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट शिक्षकों ने डभरा थाना में दर्ज करा दी है।

अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोपी पर ठोस कार्यवाही नहीं होती, तो पुलिस की छवि पर सवाल उठेंगे और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा डगमगा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!