
बिलासपुर, 6 अक्टूबर 2025
बिलासपुर पुलिस ने अभियान “चेतना” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से 16 लाख रुपये मूल्य के करीब 100 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को पिछले कुछ महीनों में मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी सहायता और सर्विलांस की मदद से अलग-अलग जिलों और राज्यों से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की।
पुलिस ने मोबाइल बरामद करने के बाद सभी मालिकों को पुलिस लाइन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उनके फोन सुपुर्द किए। मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
अधिकारियों ने बताया कि “चेतना अभियान” का उद्देश्य नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और गुम या चोरी हुए मोबाइल की रिकवरी में पारदर्शिता लाना है। पुलिस ने अपील की है कि लोग मोबाइल गुम होने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं, जिससे शीघ्र कार्रवाई संभव हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर और मजबूत हो।