
रायगढ़, 6 अक्टूबर 2025
रायगढ़ पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली गोलियां, इंजेक्शन, नगदी रकम और अन्य कीमती सामान समेत कुल 9 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला लंबे समय से नशीली दवाओं की अवैध बिक्री का धंधा कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं, नकद राशि और अवैध कारोबार से जुड़ी वस्तुएं बरामद हुईं।
जप्त की गई वस्तुओं में महंगी नशीली गोलियां, इंजेक्शन, मोबाइल फोन और नगदी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, यह महिला सप्लायर शहर के युवाओं को नशे की लत में धकेलने का काम कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और इस तरह के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार चल रहा हो तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज को इस खतरे से मुक्त किया जा सके।