2 करोड़ की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार — पुणे का सब-इंस्पेक्टर ACB के शिकंजे में

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले से भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात PSI प्रमोद रवींद्र चिंतामणी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
🔸क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, PSI प्रमोद रवींद्र चिंतामणी ने एक व्यक्ति से पहले ₹2 लाख की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में रकम बढ़ाकर ₹2 करोड़ रुपये कर दी। बताया जा रहा है कि इसमें से ₹1 करोड़ वह खुद के लिए और बाकी ₹1 करोड़ अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए मांग रहा था।
🔸कैसे हुई गिरफ्तारी?
ACB टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और पुणे के रास्ता पेठ इलाके में प्रमोद रवींद्र को ₹50 लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
🔸आगे की कार्रवाई
फिलहाल ACB ने आरोपी PSI को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।



